किराये के मकान में छापेमारी कर गिरिडीह के बगोदर पुलिस ने किया 15 बंडल लाॅटरी जब्त, एक गिरफ्तार
गिरिडीहः
लाॅटरी के अवैध कारोबार के खिलाफ काफी दिनों बाद गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई हुई। जिले के बगोदर थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए लाॅटरी के 15 बंडल के साथ तीन हजार नगद समेत एक धंधेबाज को दबोचा। लाॅटरी का यह अवैध कारोबार बगोदर के बस पड़ाव के समीप बगोदर-सरिया रोड स्थित एक किराये के मकान संचालित हो रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चाौधरी ने इस मकान में छापेमारी किया। जहां से धंधेबाज विजय साव को तो दबोचा ही, साथ ही उसके पास से 15 बंडल लाॅटरी, एक नोटबुक और तीन हजार नगद रुपए भी बरामद किया। वैसे पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद आरोपी विजय साव ने कई राज उगले। और अपने कई बिजनेस पार्टनर का कबूला। पूछताछ में आरोपी विजय साव ने पुलिस को अपने पार्टनर और गिरिडीह निवासी अनिल सोनी, भोला खान, संतोष, गुड्डु, राजेश, अमर, अजय और अप्पू सोनी का नाम बताया।
पूछताछ में आएं नाम के आधार पर बगोदर थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपी विजय साव समेत इन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लेकिन पूछताछ में विजय ने यह भी कबूला कि वो पिछले कई महीनों से लाॅटरी का यह अवैध कारोबार बगोदर के इसी घर से करता आ रहा था। पुलिस ने विजय के पास से जो नोटबुक बरामद किया। वह भी इसी अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है। जिसमें उसके धंधेबाज पार्टनरों के नाम और मोबाइल नंबर के साथ हर रोज खेलने के दौरान सामने आएं लाॅटरी के अलग-अलग नंबर भी दर्ज थे। आरोपी विजय के पास से पुलिस ने डीयर मार्को कंपनी का 15 बंडल लाॅटरी बरामद किया है।