भाकपा माले का ऐपवा का प्रशिक्षण एवं स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक
- कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर की गई चर्चा
गिरिडीह। भाकपा माले के महिला संगठन ऐपवा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर तथा स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर रविवार को प्रीति भास्कर की अध्यक्षता और फूल देवी के संचालन में एक बैठक हरिचक में हुई। बैठक में भाकपा माले के जिला सचिव पुरन महतो, राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव, जिला कमेटी सदस्य राजेश सिन्हा, मन्नोवर हसन बंटी, नौशाद अहमद चांद, निशान्त भास्कर आदि भी मौजूद थे।
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कई निर्णय लिए गए जिसके तहत गिरिडीह शहर में बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने, कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यापक महिलाओं से संपर्क कर संघर्ष कोष इकट्ठा करने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रीति भास्कर ने कहा कि 11 व 12 फरवरी को होने वाले दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश भर की चयनित महिला नेत्रियां भाग लेंगी। जबकि प्रशिक्षण देने के लिए ऐपवा की केंद्रीय स्तर की लीडर भाग लेंगी। कहा कि, कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत गिरिडीह झंडा मैदान में संगठन का खुला सत्र एवं जुलूस का कार्यक्रम होगा।
जिला सचिव पूरन महतो ने पार्टी कार्यकर्ताओं से ऐपवा का कार्यक्रम सफल करने में सहयोग देने की अपील की। बैठक में रेखा देवी, नमिता देवी, महेंद्र गोस्वामी, रंजीत स्वर्णकार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।