सलूजा गोल्ड स्कूल में रोटरी ने किया लीडरशीप प्रोग्राम का आयोजन
- विभिन्न सकूलों के 70 बच्चों ने लिया हिस्सा
- नेतृत्व और समय के सही उपयोग को लेकर दी गई जानकारी
गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह द्वारा रविवार को सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में एक लीडरशिप प्रोग्राम कराया गया। जिसमें शहर के अधिवक्ता रो. प्रकाश सहाय एवं शालिनी कोवाला के साथ-साथ धनबाद के प्रसिद्ध वक्ता रो. संदीप नारंग एवं अनु नारंग ने नई पीढ़ी का मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से लगभग 70 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के तहत आने वाली पीढ़ी को नेतृत्व एवं समय का सही उपयोग के बारे में बारे में समझाया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष संतोष अग्रवाल सहित सचिव जैन रो. मयंक राजगढ़िया, विकास बगेड़िया, मनीष तरवे, राजेंद्र बगड़िया, प्रमोद कुमार, प्रमोद अग्रवाल विकास बसईवाला, शिव प्रकाश बगेड़िया, देवेंद्र सिंह, पियुष मुस्सदी सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।
Please follow and like us: