LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

बिरसा सांस्कृतिक भवन में जिला प्रशासन ने किया दिव्यांग कर्मशाला का आयोजन

  • कोविड अनुरूप व्यवहार का अनुपालन करें: डॉ नीरा यादव
  • करीब 20 दिव्यांगों को किया गया रांची रेफर

कोडरमा। बिरसा सांस्कृतिक भवन में जिला प्रशासन के सौजन्य से एक दिवसीय दिव्यांग कर्मशाला/कैंप का आयोजन किया गया। विधायक डॉ नीरा यादव, उपायुक्त आदित्य रंजन, जिला परिषद् अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी ने दीप प्रज्जवलित कर कर्मशाला का शुभांरभ किया। इस दौरान दिव्यांगजनों के बीच दिव्यांग प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कैंप के माध्यम से कुल 10 दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र ऑन द स्पॉट बनाया गया। साथ ही मानसिक रूप से ग्रासित, कान व मुंह से संबंधित करीब 20 दिव्यांगों को रांची रेफर किया गया।

विधायक डॉ नीरा यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड से बचाव एवं रोकथाम के लिए कोविड जांच का कार्य किया जा रहा है और सदर अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मियों द्वारा बेहतर कार्य किये जा रहे हैं, जो धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कोडरमा जिला बोर्डर एरिया होने के कारण अतिरिक्त दो स्थानों पर जांच कैंप लगाने की बात कही। विधायक ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड अनुरुप व्यवहार का अनुपालन करें। मास्क पहने व सामाजिक दूरी का अनुपालन करें। बहुत जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकले।

उपायुक्त आदित्य रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार की योजना, सरकार आपके द्वार एक अच्छी योजना रही, जिसमें कैंप लगाकर आमजनों की समस्याओं का निदान किया गया। प्रशासन खुद आपके पास पहुंच कर आपकी समस्याओं का निदान किया। कैंप के माध्यम से कई दिव्यांग लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया गया। उन्होंने कहा कि कैंप के माध्यम से चिकित्सकों के टीम के द्वारा जांच करते हुए ऑन द स्पॉट दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है, जो प्रसंशनीय है। जिला समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी व कर्मी के साथ-साथ चिकित्सकों को बधाई देते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस तरह के कैंप का आयोजन कर दिव्यांगों को प्रमाण पत्र निर्गत करना अपने आप में बड़ी बात है। इससे दिव्यांगजन सरकार की कई योजनाओं से जुड़ कर लाभांवित होंगे।

जिला परिषद् अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से संवेदनशील होकर हर तबके के बारे में सोच रही है और आज उसी का नतीजा है कि हमारे विकलांग जनों को कहीं भटकने की जरूरत नहीं पड़ रही है। एक जगह पर सुनियोजित तरीके से आपको सर्टिफिकेट मिल रहा है। आपको किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसको ध्यान में रखा गया है। जिला प्रशासन आपके प्रति संवेदनशील होकर कार्य कर रही है। सर्टिफिकेट के अलावा छात्रवृत्ति, पेंशन इत्यादि भी देने का कार्य किया जा रहा है।

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना, उपाधीक्षक डॉ अमरेंद्र, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज, जिला कुष्ठ निवारक पदाधिकारी डॉ रमण व अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons