मानवाधिकार आयोग का पत्र मिलने के बाद वृद्ध महिला से मिलने पहुंचे एसडीओ
- आवास के साथ ही पेंशन व राशन नही मिलने पर किया गया था सवाल
- पूछताछ में पाया कि महिला को प्रधानमंत्री आवास के साथ ही राशन व पेंशन का मिल रहा है लाभ
गिरिडीह। मानवाधिकार आयोग द्वारा प्राप्त पत्र के आधार पर शनिवार को खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह तिसरी सीओ असीम बाड़ा के साथ तिसरी प्रखंड के भंडारी पंचायत के कटहराटांड गांव पहुंच कर वृद्ध महिला से मुलाकात पूछताछ की। जिसमे महिला कालो देवी ने सरकार द्वारा प्राप्त 2 वर्ष पूर्व निर्मित प्रधानमंत्री आवास दिखाया और वृद्धा पेंशन और राशन भी मिलने की बात बताई।
जांच के पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि 4 जून 2020 को मानवाधिकार आयोग कार्यालय से निर्गत पत्र सितम्बर माह 021 में मिला है। आवेदन के आलोक में तिसरी के सीओ, वीडियो और अनुमंडल पदाधिकारी को पार्टी बनाकर पत्र में पूछा गया है की कटहरा टांड गांव की वृद्ध विधवा गरीब कालो देवी महिला को आवास, पेंशन और राशन क्यों नहीं दिया जा रहा है। पत्र के आधार पर भंडारी गांव पहुंच कर जांच करने पर पाया कि वृद्ध महिला को राशन, पेंशन और आवास तीनों सरकार द्वारा मिला हुआ है। इसकी जांच रिपोर्ट मानवाधिकार आयोग कार्यालय को भेज दिया जाएगा। इस मौके पर तीसरी प्रखंड के पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष कोलेश्वर सिंह समेत कई स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे ।