कोडरमा : आरपीएफ को मिली बड़ी सफलता
स्टेशन के औचक निरीक्षण के दौरान मिले ढाई लाख के 115 जिंदा कछुए
कोडरमा। झारखंड के कोडरमा जिले में रविवार को आरपीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी। आरपीएफ की टीम ने रेलवे स्टेशन से करीब ढाई लाख का 115 कछुआ जब्त किया है। बताया जाता है कि आरपीएफ की टीम गश्त पर थी। तभी रेलवे स्टेशन पर कुछ संदिग्ध बोरे व झोले मिले। जांच करने पर बोरे और झोले में 115 कछुए पाये गये। जिनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि रविवार को कोडरमा के प्रभारी निरीक्षक जवाहर लाल, उप निरीक्षक अंकुर कुमार व आरक्षी सुनील कुमार, विकास कुमार मिश्रा, तारकेश्वर कुमार एवं एन खान के साथ कोडरमा रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 03 के पश्चिमी छोर पर दो जूट के बोरे व दो झोले संदिग्ध अवस्था में पाये गये थे। जप्त सभी जिंदा कछुआ को रेंज ऑफिसर वाइल्ड लाइफ को अग्रिम कार्यवाही के लिए दे दिया गया।
Please follow and like us: