भाजपा जिला समिति की बैठक में मोर्चा व मंडल पदाधिकारियों की हुई घोषणा
पदाधिकारियों को पढ़ाया गया जिम्मेवारी का पाठ
कोडरमा। झुमरीतिलैया के ब्लॉक रोड स्थित शिवतारा शिशु मंदिर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी कोडरमा जिला समिति की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी तथा संचालन महामंत्री अनुप जोशी ने किया। बैठक में जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने प्रदेश के निर्देशानुसार दिये गये कार्यक्रमों के बाबत विस्तार से जानकारी दी। साथ ही जिला के सभी पदाधिकारी एवं सभी मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री सभी मोर्चों के जिला अध्यक्ष को संगठन में उनको अलग अलग दायित्व दिया गया।
नियुक्त किये गये ग्यारह मंडल के प्रभारी
इस दौरान ग्यारह मंडलों के लिए ग्यारह प्रभारी नियुक्त किये गये। झुमरी तिलैया नगर के प्रभारी बेदू साव, कोडरमा नगर के प्रभारी वासुदेव शर्मा, कोडरमा ग्रामीण के प्रभारी वीरेंद्र सिंह, डोमचांच के प्रभारी प्रकाश राम, डोमचांच ग्रामीण के प्रभारी रमेश हर्षघर, नवलसाही के प्रभारी सुनील सिन्हा, मरकचो के प्रभारी महेंद्र वर्मा, सतगॉवा के प्रभारी परमेश्वर यादव, जयनगर प्रभारी दिनेश्वर प्रसाद, परसाबाद के प्रभारी रवि मोदी, चंदवारा के प्रभारी सुरेश यादव बनाए गए। वहीं कोडरमा जिला की बैठक की कार्यक्रम की सुचना के प्रभारी देवनारायण मोदी शशि भूषण प्रसाद, मीडिया एवं सोशल मीडिया के प्रभारी शिवेंद्र सिन्हा, बैजनाथ यादव, संघ विचार परिवार के समन्वय के प्रभारी अनूप जोशी एवं देवनारायण मोदी को बनाया गया। जिले की राजनीतिक गतिविधि को प्रदेश में अवगत कराने के प्रभारी अनूप जोशी व जयप्रकाश राम को रखा गया है, जबकि पंचायत चुनाव के संबंध में प्रभारी राजकुमार यादव व शिवलाल सिंह बनाए गए। बैठक में सात मंडलों में प्रशिक्षण का कार्यक्रम 15 फरवरी तक कराने का निर्णय लिया गया। जिसकी जिम्मेदारी मंडल अध्यक्षों को दी गई। वरिष्ठ नेता रमेश सिंह ने जिले के पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों को अपने अपने दायित्वों के बारे में समझाया और कहा कि भाजपा में एकजुट होकर काम करें और संगठन को मजबूती प्रदान करें।
बैठक में थे उपस्थित
बैठक में जिला उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी बिहारी, सुधीर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, मनोज कुमार झुन्नू, सोशल मीडिया प्रभारी आकाश वर्मा, झुमरी तिलैया नगर अध्यक्ष किशोर पंडित, अजय पांडेय, मुकेश राम, सुरेंद्र यादव, विजय यादव, जयशंकर प्रसाद, द्वारिका राणा, शशि भूषण चैधरी, रामदेव मोदी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कामिनी देवी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमार गुतुल, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष बैजनाथ दास, युवा मोर्चा जिलाअध्यक्ष सूरज प्रताप मेहता, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाअध्यक्ष तौहित हुसैन(बहादुर ), संजय शर्मा, नवीन चैधरी, महेश रजक, नंदकिशोर सोनी, सुनील यादव, मुकेश मंडल, दीप नारायण सिंह, पप्पू सिंह, सुनील भारती, राजेश सिन्हा, निरंजन कसेरा, सुमित चन्द्रवंशी आदि उपस्थित थे।