LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

भारत बंद का सरिया में रहा असर, माले ने किया सड़क जाम

गिरिडीह।  कृषि बिल के विरोध में आहूत विपक्षी दलों का भारत बंद का सरिया में व्यापक असर रहा। भाकपा माले समर्थित इस बंद के कारण सुबह से ही सरिया बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि विभिन्न दलों द्वारा किए गए इस बंद में माले छोड़ अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता नदारद रहे। इधर बंद को देखते हुए सरिया बगोदर प्रशासन भी चुस्त नजर आई। किसी अप्रीय घटना को देखते हुए प्रशासन के द्वारा विभिन्न चैक चैराहों पर जवानों की तैनाती की गई थी। इस दौरान बंद समर्थक हाॅस्पिटल मैदान होते हुए विवेकानंद चैक पहुंचे और नुक्कड़ मार्च सड़क जाम कर दिया। जाम के दौरान पुलिस प्रशासन भी सक्रीय नजर आई। 

इनकी रही भूमिका

बंद के दौरान माले नेता विजय सिंह, केदार मंडल, सोनू पांण्डेय, पूरन महतो, लक्ष्मण मंडल, महेन्द्र मंडल, लालमणि यादव, रामदेव यादव, अमन पाण्डेय, कुश कुशवाहा सहित काफी संख्या मंे बंद समर्थक सड़क पर उतरे थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons