कोडरमा आरपीएफ ने पुरुषोतम एक्सप्रेस के बोगी से किया 13 किलो गांजा बरामद
कोडरमाः
कोडरमा के रेलवे पुलिस बल ने पुरुषोतम एक्सप्रेस के जेनरल बोगी के टाॅयलेट से 13 किलो 94 ग्राम गांजा बरामद करने में सफलता पाया। गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ के उप निरीक्षक कुमार नयन सिंह ने इस दौरान टीम के पदाधिकारी अंकुर कुमार समेत आरपीएफ जवान के साथ पुरुषोतम एक्सप्रेस के जेनरल बोगी में छापेमारी किया। इस दौरान टीम जब बोगी के टाॅयलेट घुसी। तो टाॅयलेट में डेढ़ लाख का अवैध गांजा जब्त करने में सफलता पाया। जानकारी के अनुसार 13 किलो के करीब यह गांजा दो पिट्ठु बैग में रख कर तस्करी किया जा रहा था। इसी बीच कोडरमा आरपीएफ को मिले गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने ट्रेन के बोगी में छापेमारी किया। और गांजा से भरे दो बैग जब्त किया। फिलहाल ये स्पस्ट नहीं हो पाया कि पुरुषोतम एक्सप्रेस के टाॅयलेट में गांजा का अवैध कारोबार कर रहा था। लिहाजा, आरपीएफ अब पूरे मामले की जानकारी लेने में जुटी हुई है। हालांकि टीम के पदाधिकारियों ने ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से पूछताछ किया। लेकिन यात्रियों ने साफ तौर पर इंकार कर दिया।