गिरिडीह विधायक के निर्देश पर बरवाडीह कर्बला मैदान का चुनाव संपन्न
गिरिडीहः
गिरिडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के निर्देश पर बरवाडीह कर्बला मैदान के प्रबंधक कमेटी का चुनाव संपन्न हुआ। तो चुनाव भी कर्बला मैदान में था। तो चुनाव की प्रकिया में इलाके के कई युवाओं ने भी हिस्सा लिया। लेकिन प्रबंधक कमेटी ने सात वैसे परिवारों का चयन किया। जिनके नाम पहले से कर्बला डीड में मौजूद था। वैसे दिवगंत के परिवार के एक-एक सदस्य के नाम को आजीवन सरपरस्त के रुप में घोषणा किया गया। जिसमें मो. अशदुल्लाह, वरिष्ठ पत्रकार शाहनवाज अख्तर, मो. परवेज, मो. इरफान, गुलाम सरवर, मो. इसराईल, अब्दुल हमीद मास्टर और फैयाज अहमद के नाम शामिल है। जिन्हें आजीवन सरपस्त घोषित किया गया। जबकि प्रबंधक कमेटी के चुनाव के बाद कर्बला मैदान का सदर मो. नौशाद आलम, सचिव मो. अनवर अंसारी, संयुक्त सचिव मो. शाहनवाज अहमद, और कैशियर के रुप में मो. तारिक के नाम का घोषणा हुआ। इस बीच चुनाव की पूरी प्रकिया के दौरान मो. मंसूर, युनूस फरीदी, दीदार अंसारी, मो. तौकिर, एहसान अंसारी, शहीद आलम, मो. अली, मो. कलीम समेत कई मौजूद थे।