LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बेन्ड्रो में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाप बेटी गंभीर, रेफर

  • राजधनवार से डॉक्टर दिखा कर गावां लौट रहे थे बाप और बेटी
  • ग्रामीणों ने पिदा कर ट्रक के साथ ड्राइवर को दबोचा, किया पुलिस के हवाले

गिरिडीह। जिले के गावां प्रखंड स्थित पटना-डोरंडा मुख्य पथ पर बेन्ड्रो गांव के समीप सोमवार को एक खाली ट्रक ने बाइक सवार बाप बेटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से उसे चलंत चिकित्सा वाहन के माध्यम से गावां सीएचसी लाया गया। जंहा डॉ हब्बीबुलह खान ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया।


बताया जाता है कि जमुआ निवासी सुरेश रविदास पिता राधिका रविदास उम्र 45 वर्ष व उसकी बेटी प्रतिभा कुमारी पिता सुरेश रविदास दोनो राजधनवार से डॉक्टर दिखा कर गावां आ रहे थे। तभी गावां की ओर से तेज रफ्तार में जा रही एक खाली ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

बता दें कि सुरेश रविदास विगत पांच वर्षों से गावां में रहकर राजमिस्त्री का काम करता है। घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रक का पीछा कर घंघरीकुरा के पास ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना गावां थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons