LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बीडीओ के नेतृत्व में टीम ने कि चार विद्यालयों में छात्रवृति भुगतान की जांच

छात्रों से भी अधिकारियों ने की पूछताछ

गिरिडीह। उपायुक्त के आदेशानुसार धनवार बीडीओ रामगोपाल पांडेय की अध्यक्षता में गठित टीम ने सोमवार को धनवार प्रखंड क्षेत्र के चार आवासीय व गैर आवासीय विद्यालयों क्रमशः आदर्श हाई स्कूल बेनुसारन, शिशु निकेतन मंसाडीह, सरस्वती शिशु मंदिर जटाडीह और दिल्ली पब्लिक स्कूल खिजरसोता में छात्रवृति भुगतान में गड़बड़ी की शिकायत की जांच की। इस क्रम में बच्चों के नामांकन पंजी, उपस्थिति पंजी, परीक्षाफल पंजी आदि का अवलोकन किया गया। जांच में मौजूद बच्चों से छात्रवृति के साथ-साथ कई बिंदुओं पर पूछ-ताछ भी की गई। जांच टीम में शामिल बीईईओ किशोर कुमार ने बताया कि इन विद्यालयों में सभी लाभूक छात्रों का पासबुक व डाटा उपलब्ध नही कराया जा सका, जिस कारण छात्रवृति भुगतान का सही पता नही चल पाया है। एक दो दिनों में डेटा उपलब्ध हो जाने का बाद जांच कर इन विद्यालयों में हुई छात्रवृति भुगतान की जांच पूरी हो जाएगी तथा जांच रिपोर्ट उच्च पदाधिकारियों को प्रेषित कर दिया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons