सुदुर्वर्ती इलाकों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
- बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य की हुई जांच
- निःशुल्क दवाईयों का हुआ वितरण
कोडरमा। कोडरमा के प्रखंड डोमचांच पंचायत मधुवन के सिमरिया गांव में हैंड इन हैंड इंडिया एवं जौकनिक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में महिलाओं एवं बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन डॉक्टर अभिजीत रॉय, डॉक्टर लूना मित्र एवं गुरुदेव प्रसाद ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत रूखसार प्रविण ने किया। शिविर में 124 लोगों ने अपना निःशुल्क जांच कराएं, सैनिटेशन पैड महिलाओं एवं किशोरियो को भी वितरण किया एवं साथ ही साथ निःशुल्क दवा भी दी गई। इस शिविर में सबसे अधिक महिलाओं में खून की कमी एवं हड्डी में कैल्शियम की कमी तथा दांत पीलापन एवं कमजोर इस तरह की बीमारी सामने आई।
स्वास्थ शिविर मुख्य उद्देश्य है कि जंगली इलाकों एवं सुदूरवर्ती इलाकों में रह रहे हैं महिला एवं बच्चे पूर्ण रूप से स्वस्थ हो। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हैंड इन हैंड इंडिया के जितेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, लक्ष्मी कुमारी,बबीता कुमारी के अलावा अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा । अंत में ब्लोक मैनेजर इल्लतुतमिश(कबिर) ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।