गायब भाईयों का कंकाल मिलने के विरोध में माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च
- पुलिस से की आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग
- माले नेता ने कहा क्षेत्र में बढ़ी है अपराधिक घटनायें
गिरिडीह। बीते दिन तिसरी प्रखंड के पदनाटांड निवासी चंदन एवं अंशु बर्नावाल का कंकाल जमुई जिला के खैरा थाना क्षेत्र के मनवा जंगल से बरामद किया गया। इस घटना के खिलाफ गुरुवार को भाकपा माले ने पूरे गावां बाजार में प्रतिवाद मार्च निकालकर एवं नुक्कड़ सभा कर हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने एवं पीड़ित परिवार को 10 लाख के आर्थिक सहयोग के तौर पर मुआवजा देने की मांग की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अकलेश यादव एवं संचालन सकलदेव यादव नें किया।
कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव ने कहा कि जब से क्षेत्र के विधायक बाबूलाल मरांडी एवं सांसद अन्नपूर्णा देवी बनी है तब से क्षेत्र के अंदर लूट, डकैती, छीनतई, हत्या, बलात्कार जैसी घटना लगातार हो रही है। क्षेत्र के अंदर दो नौजवानों की हत्या हो जाती है और धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी एवं कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी चुप्पी साधी हुई है। कहा कि गिरिडीह जिला पुलिस अधीक्षक 72 घंटे के अंदर हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करें नहीं तो भाकपा माले पूरे जिले की चक्का जाम करने को बाध्य होगी।
मौके पर मंझने मुखिया अजीत चौधरी, इंकलाबी नौजवान सभा तिसरी प्रखंड सचिव धर्मेंद्र यादव, प्रखंड कमिटी सदस्य आनंदी यादव, पंकज यादव, पवन चौधरी, सुरेश चौधरी, संजय दास, उमेश यादव, मकसूद आलम, संजय यादव, विकास कुमार, अशोक यादव, दुखन साहा, शुकर यादव, पिंटू कुमार, रंजीत कुमार, राकेश कुमार, उपेंद्र यादव समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।