LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

मुफ्फसिल क्षेत्र के पूर्णानगर में माले के संगठन विस्तार को लेकर हुई बैठक

  • प्रदूषण,पेयजल, रोड सहित अन्य समस्याओं को लेकर हुई चर्चा
  • समस्याओं को लेकर जनता के हित में बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगी माले: राजेश सिन्हा

गिरिडीह। माले नेता राजेश सिन्हा ने सोमवार को पूर्णानगर में संगठन विस्तार को लेकर स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने श्री सिन्हा को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया। श्रीरामपुर में माले की नई टीम जनहित में कार्य कर रही है। इससे आस-पास के गाँव में एक सकारात्मक विचार माले के प्रति बनाकर कार्यकर्ता माले को जॉइन कर रहे है।

लोगों की समस्याओं से अवगत होने के बाद माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र में बहुत समस्या है, जिसे किसी भी दल की सरकार हो हमेशा से अनदेखी करती रही है, जबकि सरकार को चाहिए कि फैक्ट्री से होने वाले प्रदूषण पर रोक लगाए। प्रदूषित खेत, तालाब, कुँवा, पेयजल का जाँच करवाए। लेकिन रघुवर सरकार के समान ही वर्तमान सरकार कोई ध्यान नही दे रही है। ग्रामीण भी सिर्फ वोट देते है और सरकार के जैसा ही 5 साल आराम करते है जो एकदम गलत है। कहा कि माले हमेशा आम आवाम के हक और अधिकार के लिए आंदोलन करती रही है और इस इलाके में भी बड़े स्तर पर आंदोलन की जरूरत है।

माले इस मुद्दे पर कई बार आवाज उठा चुकी है लेकिन सरकार को कोई फर्क नही पड़ता है। इसलिए इस इलाके में भारी गड़बड़ी को रोकने और चिन्हित करने के लिए माले के बैनर तले इस इलाके में एक बड़ी जनसुनवाई कार्यक्रम करने की जरूरत है। जिसमंे सभी अपने-अपने समस्याओं को आवेदन के साथ रखेंगे। समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव आवाज बुलंद की जायेगी।

श्री सिन्हा ने कहा कि इस इलाके में प्रदूषण बहुत है, लोग परेशान है लेकिन इस इलाके के लोग को रोजगार नही है जबकि दूसरे राज्यो में एकदम उलट व्यवस्था है, पहले लोकल उसके बाद बाहरी पर चर्चा होती है।

बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के उज्जवल साव, सोनू रवानी, मो0 मजबूल, रंजीत रवानी, सुरेश राम, मो0 आजाद आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons