अज्ञात बाइक सवार ने वृद्ध को मारा धक्का, मौत
गिरिडीह। गावां सतगावां मुख्य पथ भूताही पूल के समीप मंगलवार की सुबह एक अज्ञात बाइक सवार ने शौच के लिए नदी जा रहे एक वृद्ध को धक्का मार दिया। इस घटना में वृद्ध सड़क से 10 फीट नीचे खेत में जा गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए सतगावां अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
मौके से फरार हुआ बाइक सवार
बताया गया कि गावां थाना क्षेत्र के आलमपुर निवासी चांदो चंद्रवंशी (65 वर्ष) पिता स्व भूज राजवंशी मंगलवार की सुबह शौच के लिए नदी जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात बाइक सवार ने उसे धक्का मारते हुए सड़क से 10 फीट खेत में जा गिरा। इधर ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकालते ही बाइक सवार मौके से भाग गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने जिले के वरीय अधिकारियों से सड़क पर ब्रेकर लगवाने की मांग की है ताकि वाहनों की रफ्तार कम हो।
Please follow and like us: