कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए कोडरमा जिला प्रशासन कटिबद्ध
- रेलवे स्टेशन झुमरी तिलैया में विशेष कोविड जांच
- खोमचे वालों को खुले स्थानों पर किया गया शिफ्ट
कोडरमा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन हर संभव कटिबद्ध है। जिला प्रशासन की पूरी टीम के द्वारा कोविड के बढ़ते प्रसार के इस चैन को तोड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे है। अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में कोडरमा जंक्शन में रात्रि में आ रहे सभी ट्रेन जैसे मुम्बई मेल, राजधानी एक्सप्रेस से आने वाले लोगों की सघन जांच रेलवे स्टेशन झुमरीतिलैया में शुरू हुई। सुबह के 3 बजे से ही जिला प्रशासन की टीम, एसडीपीओ, सिविल सर्जन, बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, नगर प्रशासक पुरी तरह मुस्तैद दिखे। इस दौरान रेलवे स्टेशन में करीब 400 लोगों की कोविड जांच व सैंपल कलेक्शन की गई। जांच के दौरान कोरोना से संक्रमित पाये जाने वाले सभी व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर भेजा गया।
एसडीएम कुमार ने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन पर लगातार विशेष जांच शिविर का आयोजन कर बाहरी राज्यों से आने वाले सभी लोगांे का कोरोना जांच किया जाएगा। एसडीएम ने यात्रियों से अपील किया है कि बिना जांच कराएं स्टेशन से बाहर ना निकले। साथ ही सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बिना मास्क पहने स्टेशन से बाहर ना निकले और न ही बिना मास्क के स्टेशन में प्रवेश करें।
खुले स्थान पर शिफ्ट किये गये ठेला या अन्य खुलें दुकाने
एसडीएम मनीष कुमार के नेतृत्व में कोविड के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर झंडा चैक से लेकर स्टेशन रोड ठेला या अन्य खुलें दुकानों को खाली व खुले स्थान पर शिफ्ट कराया गया। एसडीएम ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सभी लोग मास्क पहने व सोशल डिस्टेसिंग का आवश्यक रूप से अनुपालन करें।
एसडीएम का जिलेवासियों से अपील
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एसडीएम मनीष कुमार ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोडरमा जिले में कोविड टीकाकरण अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का ऑन द स्पॉट निबंधन करा कर टीकाकरण किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक जिलावासी टीकाकरण से अच्छादित हो। एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए सभी लोग टीका अवश्य लगायें। कहा कि किसी प्रकार की सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो अपने नजदीक के स्वास्थ केंद्र में जाकर सूचित करें अथवा चिकित्सीय सलाह जरुर लें। आपका सहयोग से ही कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को जीता जा सकता है।
इस मौके पर एसडीपीओ अशोक कुमार, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, नगर प्रशासक कौशलेस कुमार, बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, सीओ अनिल कुमार, थाना प्रभारी द्वारिका राम सहित अन्य मौजूद थे।