LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गावां के टिलहवा व हरिजन टोला में पानी की घोर समस्या

जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे है ध्यान

गिरिडीह। एक ओर जहां केंद्र व राज्य सरकार हर घर नल जल योजना के तहत सभी लोगों को शुद्ध जलापूर्ति मुहैया कराने के लिए कई योजनाएं चला रखी है। लेकिन गावां प्रखंड में इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है। गावां प्रखंड के कई पंचायत के विकास से बिछड़ा टोला के लोग आज भी नदी के सोत और चुआं खोदकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। बता दें कि गावां प्रखंड स्थित मंझने पंचायत के टिलहवा व हरिजन टोला में पानी की घोर समस्या बनी हुई है। यहां के लोग घर से तकरीबन दो किमी दूर नदी और सोत में चुआं खोदकर अपना प्यास बुझा रहे हैं। हरिजन टोला में महज दो सार्वजनिक चापानल है जो पानी के लेयर नीचे चले जाने से खराब पड़ा हुआ है और टिलहवा टोला में मात्र एक सार्वजनिक कुआं है। जिससे गंदा पानी निकलता है। इससे वहां के लोगों को उक्त टोला से दो किमी दूर जाकर नदी के सोत और चुआं खोदकर पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही उक्त टोला में डीप बोरिंग कराकर शुद्ध जलापूर्ति बहाल कराने की मांग की है।


इधर, कनीय अभियंता जहेन्द्र भगत ने कहा कि वहां पर मिस्त्री को भेजकर शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons