बाईक सवार अपराधियों के लूट का शिकार हुए युवक से पूछताछ में बिरनी पुलिस का संदेह बढ़ाया
गिरिडीहः
बैग में नगद लेकर जा रहे युवक से दो बाईक सवार अपराधियों द्वारा किए गए लूट की घटना के दुसरे दिन भी गिरिडीह की बिरनी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। तो भुक्तभोगी युवक सागर कुमार से पुलिस ने जरुरी पूछताछ भी किया। पुलिस की मानें तो भुक्तभोगी सागर कुमार पूछताछ में अलग-अलग बयान दे रहा है। इसे बिरनी थाना पुलिस की परेशानी बढ़ रही है तो युवक पर पुलिस को संदेह भी हो रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पूछताछ में भुक्तभोगी युवक सागर कुमार ने जो बताया है उसके अनुसार उसके साथ दो बाईक सवार अपराधियों ने सरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम लूट की घटना को अंजाम देकर दोनों अपराधी सरिया तरफ फरार हो गए। जबकि घटना के वक्त यही बातें निकल कर सामने आ रही थी कि अपराधियों ने धनवार के युवक सागर कुमार से बिरनी के बटौहिया पुल के समीप कैंची का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। वहीं दुसरे पूछताछ में युवक द्वारा सरिया में लूट की बात कही जा रही है। यही नही पूछताछ में युवक ने पुलिस को यह भी बताया कि घटना के बाद उसने अपने बाईक से बाईक सवार अपराधियों का करीब दो किमी तक पीछा तो किया। लेकिन अपराधियों के बाईक का नंबर नहीं देख पाया। लिहाजा, बिरनी थाना पुलिस का अब भुक्तभोगी युवक पर भी संदेह बढ़ गया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कई एंगल से कर रही है। बतातें चले कि शुक्रवार को धनवार का सागर कुमार अकेले सरिया प्रखंड के एक्सिस बैंक से दो लाख 51 हजार की निकासी कर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान दो बाईक सवार अपराधियों ने उसे बिरनी के बटौहिया पुल के समीप कैंची का भय दिखाकर नगद पैसे से भरे बैग छीनकर फरार हो गए थे।