LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गौकशी के लिए जा रहे 98 गौवंश को गिरिडीह के बेंगाबाद पुलिस ने कराया मुक्त, 19 गिरफ्तार

गिरिडीहः
गौकशी के लिए ले जा रहे 98 गौवंश को गिरिडीह के बेंगाबाद थाना पुलिस ने गौतस्करों से मुक्त कराया। वहीं 19 तस्करों को भी पुलिस ने दबोचा है। जबकि गौवंश लोड दर्जन भर वाहनों को भी जब्त किया है। तस्करों से मुक्त कराएं गए गौवंश को बेंगाबाद थाना पुलिस ने पचंबा के गौशाला को सौंप दिया। जहां सबों का इलाज पशु चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। सदर एसडीपीओ अनिल सिंह के नेत्तृव में बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा में इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के क्रम में तीन अलग-अलग मालवाहक वाहन में 65 गाय, 31 बछड़ा और 2 भैंस लोड था। तीनों वाहनांे में जगह कम रहने के बाद भी गाय, बछड़ा और भैंस को तस्करों ने ठूंस-ठूंस कर भरा था। लिहाजा, कुछ गाय और बछड़ो को इसे चोट लगा, और जख्म के निशान भी दिखे। इस दौरान पुलिस जवानों ने तस्करों से मुक्त कराएं गौवंशों को किसी तरह मालवाहक वाहनांे से नीचे उतारा। पुलिस के अनुसार जब्त दर्जन भर वाहनों से गौवंशो को बिहार के चकाई से लोड कर बेंगाबाद के रास्ते बंगाल के मुर्शीदाबाद और उत्तर चौबीस परगना गौकशी के लिए पहुंचाया जा रहा था। लेकिन एन वक्त पर मिले सूचना के बाद पुलिस ने छोटकीखरगडीहा में छापेमारी कर इन गौवंशो को मुक्त कराया गया। और 19 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
जेल भेजे गए आरोपियों में बिहार के आरा निवासी सचिन कुमार राय, पटना निवासी संचित कुमार, भोजपुर के मोहनपुर निवासी उपेन्द्र सिंह, डमरुआ गांव निवासी मंटु कुमार, झारखंड के जामताड़ा निवासी राजेश यादव, बंगाल के दुर्गापूर निवासी जीतेन्द्र राय, आसनसोल के मुर्गासाल निवासी रंजीत राय, भोजपुर निवासी गोपाल यादव, बंगाल के बर्धवान निवासी सन्नी साव, भोजपुर निवासी धनजंय यादव, कमलेश पासवान, आरा के बाराखरौनी गांव निवासी राजेश यादव, मैनेजर यादव, पटना के मनेर निवासी धर्मनाथ राय, भोजपुर निवासी मनपुरन राय, बंगाल के दुर्गापूर निवासी पिंटू कुमार सिंह समेत अन्य आरोपी शामिल है। जिन्हें पुलिस ने जेल भेजा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons