LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

30 करोड़ के लागत से एक लाख 42 हजार वर्गफीट में फैला गिरिडीह का नया समाहरणालय भवन बनकर तैयार

अधिकारी और संवदेक के साथ डीसी ने किया निरीक्षण, तीन मंजिला भवन में वृद्ध फरियादियों के लिए लगाया गया लिफ्ट

समाहरणालय के साथ एसपी कार्यालय व रिकार्ड रुम समेत कई विभाग भी करेगें काम

जल्द शिफ्ट होगा नया समाहरणालय भवन में पुराना समाहरणालय

गिरिडीहः
नया समाहरणालय भवन बनकर तैयार है। वैसे नया समाहरणालय भवन अब भी निर्माणाधीनहै। लेकिन 30 करोड़ के लागत से निर्माणाधीन भवन की भव्यता काफी आर्कषक है। तीन मंजिला समाहरणालय भवन में पुराने भवन को शिफ्ट कब तक किया जाएगा। यह फिलहाल स्पस्ट नहीं हुआ है। लेकिन गिरिडीह-डुमरी रोड के पपवराटांड स्थित निर्माणाधीन समाहरणालय भवन का निरीक्षण करने सोमवार को डीसी राहुल सिन्हा के साथ जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह और भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता हरिशचन्द्रचाकीदिघी के साथ संवेदक निरंजन राय और अभय राय भी पहुंचे थे। निर्माणाधीन भवन को लेकर डीसी ने मौके पर संवेदक और कार्यपालक अभियंता को जल्द काम पूरा कर पुराने भवन को नए समाहरणालय भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया।

वैसे पपरवाटांड स्थित निर्माणाधीन समाहरणालय भवन की भव्यता देख डीसी भी खुश नजर आएं। इस दौरान डीसी ने कार्यपालक अभियंता और संवेदक राय को अधूरे काम वक्त पर पूरा करने का निर्देश दिया। तीन मंजिला समाहरणालय भवन में आने वाले वृद्ध फरियादियों के लिए ही खास तौर पर लिफ्ट की सुविधा की गई है। करीब एक घंटे तक इलाके के इस आलीशन समाहरणालय भवन के हर कमरे और मीटिंग हाल का जायजा डीसी के साथ अधिकारियों ने लिया। कुछ कमी दिखने पर डीसी संवेदक को पूरा करने का भी निर्देश दिया।
संवेदक ने इस दौरान डीसी को बताया कि गिरिडीह का नया समाहरणालय भवन एक लाख 42 हजार 741 वर्गफीट में फैला है। यही नही आयातकार भवन में आपात स्थिति को देखते ही तीन सीढ़िया बनाई गई है। पहले फ्लौर में ही जिलाधिकारी के साथ एसपी का चैंबर और पूरे पुलिस विभाग का भी कार्य निपटाया जाएगा। यानि, फरियादियों को आने वाले कुछ दिनों में डीसी व एसपी से मुलाकात के लिए अलग-अलग स्थानों पर जाने की परेशानी से निजात मिलेगी।

निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद डीसी ने बताया कि अत्याधुनिक समाहरणालय भवन में अधूरे कार्य को पूरा किया जाता रहेगा। लेकिन कम वक्त में अब समाहरणालय को शिफ्ट कर दिया जाएगा। हालांकि इसके लिए कोई दिन तय नहीं किया गया है। डीसी ने यह भी बताया कि समाहरणालय और एसपी और पुलिस विभाग के साथ डीआरडीए, रिकार्ड रुम, कोषागार और झारनेट और एनआईसी कार्यालय को भी इसी में शिफ्ट किया जाएगा। इसे अब जनहित और लोगों के कामों से जुड़ी कोई फाईल रुकेगी नहीं। बल्कि, एक ही भवन में सारे अधिकारी बैठेगें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons