LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

पीएम मोदी की बहनें सेजल और चाहत ने गिरिडीह में मनाई भाजपा नेता बाबूलाल मंराडी का जन्मदिवस


गिरिडीहः
सूबे के पहले सीएम सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मंराडी का जन्म दिवस सोमवार को भाजपा नेताओं ने बड़े धूमधाम के साथ मनाया। शहर के मोहलीचुंवा में पीएम मोदी बहनें सेजल और चाहत साहु ने भाजपा नेता और अपने पिता राम बाबू साहु के साथ कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा नेता मंराडी का जन्म दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाई। इस दौरान कार्यक्रम में पार्टी के प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव के साथ जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव, जिप उपाध्यक्ष कामेशवर पासवान भी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा नेताओं ने मंराडी के फोटो के समक्ष केक काटकर और एक-दुसरे को केक खिलाकर किया। इस दौरान दोनों बहनों में भाजपा नेता के जन्म दिवस को लेकर उत्साह दिखा। और भाजपा नेताओं के अलावे मुहल्ले के लोगों के साथ दोनों बहनों ने खुशीयां बांटी।

इस बीच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता साव ने कहा कि बाबूलाल मंराडी की लोकप्रियता ही ऐसी है कि कोई भी व्यक्ति मंराडी से जुड़े बगैर नहीं रह सकता। एक स्वच्छ शासन देने का श्रेय बाबूलाल मंराडी को ही जाता है। सुरेश साव ने कहा कि अब अधिक दिन नहीं। जब लोगों के बीच उनके प्रिय नेता मंराडी एक बार फिर राज्य का शासन संभालेगें। इस बीच कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष दुबे, सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव ने भी संबोधित किया। जबकि कार्यक्रम में भाजपा नेता विभाकर पांडेय, हिंदु संगठन के नेता सुमित कुमार, भाजपा नेता छोटू खान, संदीप डंगाईच, हरमिंदर सिंह बग्गा, राजू केसरी, विशाल गुप्ता, उज्जवल गुप्ता, मनोज मोर्या, भाजपा नेत्री संजू देवी समेत कई मौजूद थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons