35वीं वाहिनी एसएसबी कैम्प तिसरी ने किया पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
- जनवरों के बचाव के लिए दी गई कई प्रकार की दवाईयां
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के केन्दुआ गांव में 35वीं वाहिनी एसएसबी कैम्प तिसरी के द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर जेके. शर्मा के द्वारा सेकड़ो मवेशी का इलाज कर मुफ्त में दवा दिया गया। डॉक्टर शर्मा ने कहा कि केन्दुआ, बस्ती कुरा, कोरचाचो, सुमरीडीह पांच गांव में लगभग 200 लोगों के पशु के निरोग व स्वस्थ्य रखने से संबंधित निःशुल्क दवा वितरण किया गया है। जिसमें गाय का दूध उत्पादन बढ़ाने, ताकत की दवा, किट नाशक सहित विभिन्न प्रकार की दवाईयां दी गई है। जिससे ग्रामीणों में काफी हर्ष व्याप्त है।
शिविर को सफल बनाने में कैम्प प्रभारी सह सहायक कमांडेंट विनायक, नवीर दास, बिटू राम, गंगन कुमार, नंदलाल, बाबू राम, बिनित कुमार सहित कैम्प के जवानों सराहनीय योगदान रहा।
Please follow and like us: