शुक्रवार को गिरिडीह में कोरोना के आएं 220 नए मामले, 60 हुए डिस्चार्ज, सरकारी आंकड़ो में दो की मौत तो गैर सरकारी आंकड़े भी 4
ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रहा संक्रमण, प्रशासन और स्वास्थ विभाग चितिंत, लेकिन निपटने के लिए कोई रोडमैप नहीं
गिरिडीहः
बेकाबू कोरोना की रफ्तार अब गिरिडीह शहरी क्षेत्र के साथ जिले के ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से फैल रहा है। ग्रामीण इलाकों में फैलने का कारण प्रवासी मजदूरों की एक बार फिर वापसी ही बताया जा रहा है। वैसे कितने प्रवासी मजदूर लौटे है। इसका कोई सरकारी आंकड़ा तो सामने नहीं आ पाया है। लेकिन जिस तेजी से ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण फैल रहा है। उसे लेकर स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ विभाग दोनों ही चिंतित है। लेकिन इसे निपटने के लिए फिलहाल कोई रोडमैप तैयार नहीं किया गया है। जिसका परिणाम है कि हर रोज ग्रामीण इलाकों से भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 220 नए मामले सामने आएं। तो संक्रमण से जान गंवाने वालों का सरकारी आंकड़ा जहां दो है। तो गैर-सरकारी आंकड़ा पांच से अधिक। हालांकि संक्रमण से शुक्रवार को ही 60 संक्रमितों को बेहतर होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया। इसके बाद भी जिले में एक्टिव केस की संख्या 1460 के करीब पहुंच चुका है। क्योंकि गुरुवार को नए केस आने के बाद संक्रमितों की संख्या जहां 1300 था। तो डिस्चार्ज एक भी नहीं थे। वहीं शुक्रवार को 220 नए मामले सामने आएं। तो स्वास्थ विभाग से मिले आंकड़ो के अनुसार 60 डिसचार्ज किए गए। इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1460 हो चुका है। जाहिर है कि गिरिडीह में रिकवरी दर अब भी बेहद कम है।
इधर शुक्रवार को कोरोना से बदडीहा स्थित एएनएम हाॅस्टल के कोविद सेंटर में एक संक्रमित की मौत हुई। जानकारी के अनुसार कोविद सेंटर में देवरी के चतरो एक संक्रमित की मौत हुई। तो सदर अस्पताल के कोविद सेंटर में दुसरे संक्रमित ने दम तोड़ा। जबकि शहर के एक नर्सिंग होम में एक संक्रमित की जान कोरोना से हुआ। वहीं शहर के बरगंडा में कोरोना से एक शिक्षक ने दम तोड़ा। तो शहर के शिवमुहल्ला में ही दुसरे संक्रमित की मौत हुई। जबकि चैताडीह में भी एक 45 वर्षीय व्यक्ति की जान संक्रमण से होने की बात कही जा रही है। इस बीच शुक्रवार को आएं नए संक्रमितों के पहचान में स्वास्थ विभाग जुटा हुआ है।