LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

भारत बंद का कोडरमा जिले मं रहा मिलाजूला असर

  • झुमरी तिलैया मंे भारत बंद के दौरान महाराणा प्रताप चौक पर रांची पटना रोड किया जाम
  • युवराज होटल के समक्ष सीपीएम, डीवाईएफआई, किसान सभा, सीटू ने किया एनएच जाम

कोडरमा। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर तीन काले कृषि कानून रद्द करने, एमएसपी लागू करने, महंगाई रोकने, 44 श्रम कानूनों को खत्म कर 4 कोड में तब्दील करने तथा मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ़ भारत बंद का कोडरमा जिले में मिलाजूला असर रहा। बंद के समर्थन मंे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में डीवाईएफआई, किसान सभा और माइका वर्कर्स यूनियन (सीटू) के बैनर तले झंडा बैनर के साथ झुमरी तिलैया शहर व कोडरमा बाजार में सुबह छह बजे से ही बंद सफल करने के लिए सड़कों पर उतर गए। इस दौरान मोदी करेगा मंडी बंद, हम करेंगे भारत बंद, मोदी करेगा फसल की खरीद बंद, हम करेंगे भारत बंद, मोदी करेगा राशन बंद, हम करेंगे भारत बंद, किसान को सस्ती बिजली बंद, हम करेंगे भारत बंद, जमाखोरी पर रोक बंद, हम करेंगे भारत बंद, किसान ने कर ली मुठ्ठी बंद, हम करेंगे भारत बंद आदि जोशीले नारे लगाए जा रहे थे।


तिलैया मंे बंद कराने वाले लोग जत्थे मे पुराना बस स्टैंड से निकले जो झंडा चौक होते हुए महाराणा प्रताप चौक पर पहुंच कर रांची पटना रोड पर आवागमन को बाधित किया एवं कोडरमा में बंद कराने निकले लोगों ने बाजार बंद कराने के बाद दुधीमाटी युवराज होटल के समीप राँची पटना रोड एनएच को 45 मिनट तक जाम किया। जिसके कारण दोनों ओर सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी रही। बाद में कोडरमा थाना के द्वारा 28 लोगों की गिरफ्तार कर पाँलीटेकनिक कालेज कैम्प जेल में रखा गया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।


झुमरी तिलैया में बन्द का नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू, उदय द्विवेदी, प्रकाश रजक, जेएमएम जिला अध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह, कोडरमा में सीपीआई( एम) के जिला सचिव असीम सरकार, रमेश प्रजापति, किसान सभा के ग्यासुद्दीन अंसारी, भिखारी तुरी, डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष परमेश्वर यादव सचिव सुरेन्द्र राम, एसएफआई के मुकेश यादव कर रहे थे। इनके अलावा भुना भुइयां, कन्हाय सिंह, कारू सिंह, राजेन्द्र सिंह, टेकलाल दास, राजेन्द्र यादव, अजय सोनार, शिवनारायन यादव, विजय सिंह, शुभ्रोज्योति सरकार, शिवशंकर दास, शंभु कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons