जांच के नाम पर वसूली कर रहा फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे
- शहर के चन्दोरी रोड स्थित एक दवा दुकान में बुलेट से पहुंचा था युवक
- ड्रग इंस्पेक्टर और ड्रग एसोसिएशन के लोगों ने दबोचा
गिरिडीह। शहरी क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल दुकानों में कागजात दिखाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे एक फर्जी डीआई को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार फर्जी डीआई खुद को रांची का रहने वाला धनजंय बता रहा था, जबकि पूछताछ के क्रम में उसका असली नाम दाउद शमीम सामने आया है और वह काले रंग के बुलेट से दवा दुकान पहुंचा हुआ था। इधर सूचना मिलने के बाद डीआई अरूप कुमार खुद ड्रग एसोसिएशन के सचिव सुजीत कपिसवे, विकास केडिया सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और फर्जी डीआई से पूछताछ की।
मौके पर बताया गया कि पिछले दो-तीन दिनों से लगातार एक व्यक्ति फर्जी डीआई बनकर मेडकिल दुकानों में घूम रहा था और कागजातों की जांच के नाम पर दुकानदारों से अवैध वसूली कर रहा था। गुरुवार को दोपहर भी धनजंय शहर के चन्दौरी रोड़ में पवन मेडिकल दुकान में पहुंच कर कागजात की जांच के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था। इसी दौरान दुकानदार को संदेह हुआ और उन्होंने इसकी जानकारी ड्रग इंस्पेक्टर और ड्रग एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दी। जिसके बाद सभी वहां पहुंचे और उक्त व्यक्ति को दबोच लिया।
इधर सूचना मिलने के साथ ही मौके पर पहुंचे नगर थाना पुलिस ने दाउद शमीम नामक उक्त युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई। वहीं मामले को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।