एसडीएम ने किया आम बागवानी योजना का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
पौधों की देख भाल एवं उनका बचाव सही तरीके से करें कृषक: एसडीएम
कोडरमा। अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने चंदवारा प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान एसडीएम कुमार ने कांटी, थाम व मदनगुंडी में संचालित बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी व संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आम के पौधों की देख भाल एवं उनका बचाव सही तरीके से करें। उन्होंने कहा कि आम के ज्यादा से ज्यादा पौधे जीवित रहें, इसके लिए ट्रेंच बना कर सिंचाई करें। जलकुंड को दो दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश देते हुए मास्टर रोल सही से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो पौधे मर चुका है उसके जगह पर नये पौधे लगायें और इन पौधों की देख भाल सही से करें। निरीक्षण के क्रम मे कार्य सूचना पट सही पाया गया। उन्होंने कहा कि योजनाओं को जल्द पूरा करें। एसडीएम मनीष कुमार ने बागवानी सखी से प्रशिक्षण के बारे मे जानकारी भी लिए। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय यादव व कर्मी मौजूद थे।