LatestNewsझारखण्ड

15 गौवंश से भरे ट्रक को गिरिडीह के निमियाघाट पुलिस ने किया जब्त

गिरिडीहः
गौवंश से भरे मालवाहक वाहन को गिरिडीह के निमियाघाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डुमरी के प्रतापपुर के नेशनल हाईवे-2 से जब्त किया। गौवंश से भरे मालवाहक वाहन को जब्त करने के साथ पुलिस ने चालक और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया है। चालक और खलासी बिहार के बक्सर निवासी मनोज सिंह और छोटू सिंह है। बड़े से मालवाहक वाहन को पुलिस ने जब तलाशा तो ट्रक में ठूस-ठूस कर करीब 15 दूधारु गौवंश और तीन बछड़े पाएं गए। निमियाघाट पुलिस ने जब्त गौवंश और बछड़ो को मधुबन गौशाला में भेज दिया है। पूछताछ में चालक और खलासी ने बताया कि वे लोग गौवंश और बछड़ो को बिहार के बक्सर से पश्चिम बंगाल लेकर जा रहे थे। जहां इन गौवंशों का सौदा बंगाल के कीलखाना संचालको को हो चुका था। इसके लिए बक्सर के विक्रेता को बंगाल के खरीदार ने एंडवास भुगतान भी कर दिया था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons