LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

हेमंत सरकार के खिलाफ गिरिडीह की जलसहियाओं ने लिया आंदोलन का निर्णय

गिरिडीहः
जलसहिया कर्मचारी संघ गिरिडीह इकाई की बैठक शनिवार को हुआ। संघ की अध्यक्ष दिव्या देवी के नेत्तृव में हुए बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा किया गया। इस दौरान मौजूद जलसहियाओं ने हेमंत सरकार पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह सरकार जलसहियाओं के परेशानियों को समझना नहीं चाहती। क्योंकि पिछले 45 माह से पूरे राज्य की जलसहियाओं का मानदेय को रोके रखा है। जबकि पूर्व की रघुवर सरकार के कार्यकाल में ही सिर्फ एक हजार का मानदेय भुगतान किया गया है। अब ऐसे में जलसहियाओं को अपने वजूद की लड़ाई लड़ते हुए आंदोलन तेज करना है। और हेमंत सरकार को अहसास दिलाना है कि वो कितनी बड़ी भूल कर रही है। बैठक में बकाया भुगतान होने तक पीएचईडी कार्यालय के निर्देशों के पालन करने से जलसहियाओं ने इंकार कर दी। और आने वाले लोस और विस चुनाव के दौरान अचार संहिता लगने के बाद हर माह तीन दिन धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय ली। इधर बैठक में सरिता देवी, सितारा प्रवीण, नीतू देवी, पूनम पांडेय, संगीता देवी, सीमा मंराडी, मंजू देवी समेत कई शामिल हुई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons