एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 15 गर्ल्स खिलाड़ियों का जत्था जमदेश्पुर रवाना
- 24 को बोकारो, 25 को वेस्ट सिंहभूम व 27 को रांची टीम से होगा मुकाबला
गिरिडीह। वुमेंस इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट 2021-2022 में शामिल होने गुरुवार को गिरिडीह से 15 वूमेंस खिलाड़ियों की टीम गुरुवार को जमदेशपुर रवाना हुई। 15 खिलाड़ियों के साथ टीम मैनेजर विजय कुमार और कोच भी शामिल थे। वैसे ये पहला मौका है जब इस एक दिवसीय इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए एक साथ गिरिडीह से 15 खिलाड़ियों की टीम रवाना हुई है। मौके पर जीडीसीए के रमेश यादव, पूर्व रणजी खिलाड़ी संतोष तिवारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार जेएससीए की ओर से जमदेशपुर में होने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान गिरिडीह की सीनियर टीम का मुकाबला 24 दिसंबर को जहां बोकारो से तो 25 दिसंबर को वेस्ट सिंहभूम और 27 दिसंबर को रांची की टीम के साथ होगा। लिहाजा, इस रोमांचक मुकाबले को लेकर गिरिडीह की खिलाड़ियों में जमदेशपुर रवाना होने के दौरान उत्साह देखने को मिला।
इस दौरान टीम के कैप्टन के रूप में क्षेयाशीं थी। तो अन्य खिलाड़ियों में राजलक्ष्मी नंदनी, नित्या सिखा, प्रीति मंडल, रीमा राज, अंजना वर्मा, मेघा प्रसाद, अंकिता चौरसिया, सोनिया कुमारी, प्रतिमा कुमारी, बबली कुमारी, सरिता सोरेन और अंजलि हेंब्रम समेत कई खिलाड़ी मौजूद थी।