विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गये कई निर्णय
- शिक्षकों की विषयवार कमी को देखते विभाग को लिखा जायेगा पत्र
- ऑटो चालकों द्वारा छात्राओं के साथ अश्लील हरकत मामले को लेकर होगी शिकायत
गिरिडीह। झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के परियोजना निदेशक के निर्देश के तहत गुरुवार को सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की एक बैठक विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा मनोरमा देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक के विषय वस्तु पर चर्चा की गई पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों का अवलोकन किया गया। जिसमें विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, शिक्षक के लिए शिक्षा विभाग को आवेदन और विभाग द्वारा शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पर चर्चा की गई।
विभाग द्वारा गणित विषय में एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिस पर समिति ने निर्णय लिया कि शिक्षकों की विषयवार कमी को देखते हुए छात्रों की अधिक संख्या को लेकर विषयवार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति हेतु विभाग को पत्र प्रेषित किया जाए। समिति सर्वसम्मति से निर्णय लिया की विद्यालय के मुख्य द्वार पर ऑटो चालकों द्वारा छात्राओं के साथ अश्लील हरकत और बात को लेकर संबंधित विभाग को पत्र प्रेषित किया जाएगा। छात्राओं की नियमित उपस्थिति के लिए अभिभावक अपने स्तर से बच्चियों को प्रेरित करेंगे।
समिति द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रत्येक बच्चों को स्वाध्याय के लिए सभी अभिभावक प्रेरित करेंगे। विद्यालय संचालन और क्रियाकलाप पर सभी सदस्यों ने संतोष व्यक्त किया। मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव प्रधानाध्यापक सदस्य सालेह खातून, प्रेमा देवी, रुकसाना खातून, रीता देवी, करण कुमार, अख्तर अंशिका, अख्तर अंसारी, अस्मिता प्रसाद, मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, बाल संसद की रोशनी कुमारी और अमरेश कुमार मौजूद थे।