गार्डवाल निर्माण में 14 वर्षीय बच्चे से कराई जा रही है मजदूरी
- विधायक कोटा से हो रहा है गार्डवाल का निर्माण
गिरिडीह। इन दिनों तिसरी प्रखंड के होटल, कपड़ा दुकान, जेनरल स्टोर और विभिन्न योजनाओं में बच्चे से काम कराकर आधी मजदूरी दिया जा रहा है। बाल मजदूरी पर रोक लगाने हेतु तिसरी प्रखंड में बचपन बचाव आंदोलन, सवेरा फाउंडेशन, कैलाश स्त्यार्थी फाउंडेशन कई वर्षाें से काम कर रही है। इसके बाद भी नाबालिक बच्चे एवं बच्चियांे का शोषण बदस्तूर जारी है। ऐसा ही मामला देखने को मिला है तिसरी प्रखंड अंतर्गत सिंघो पंचायत के ककनी गांव में विधायक कोटा द्वारा दो लाख पचास हजार रुपए के लागत से गार्डवाल निर्माण चयनित स्थल से हट कर एक आलू के खेत में कराया जा रहा है। जिसमें 14 वर्षीय नाबालिक बच्चे से भी मजदूरी कराया जा रहा है।
दो जून की रोटी की व्यवस्था हेतु अनिल हेंब्रम लोकाई पंचायत बर्दाेनी निवासी डफला और कुदाल के सहयोग से गार्डवाल में पत्थर जुडाई हेतु मसाला बना रहा है। अनिल हेंब्रम ने बताया वह बर्दाैनी सरकारी विद्यालय चौथा वर्ग में पढ़ाई करने के उपरांत पढ़ाई छोड़ दिया है। इस बाबत पेटी ठिकेदार से पूछने पर उसने कहा कि बच्चा है तो क्या हुआ उसका भी पेट है काम कर रहा है मजदूरी भी मिलेगा।
इस संबंध में एनआरईपी गिरिडीह के जूनियर इंजीनियर दशरथ यादव ने बताया कि विधायक बाबूलाल मरांडी द्वारा मंदिर के समीप सीढ़ीनुमा गार्डवाल निर्माण लिखे थे। बाद में उसी योजना का स्थल परिवर्तन विधायक द्वारा ही किया गया है। उसी स्थल में आम वृक्ष के पास आलू खेत में काम कराया जा रहा है। कहा कि बाल मजदूर से काम नही कराया जा रहा है। जो बच्चा काम में लगा था वह अपने गांव के मजदूर के साथ आया था। जब योजना के बोर्ड के बारे पूछा गया तो जेई दसरथ यादव ने कहा कि योजना पूर्ण होने के बाद बोर्ड लगाया जाएगा।