सीओ के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च
- लोगों को कोरोना को लेकर किया गया जागरूक
- सोशल डिस्टेस और मास्क पहनने का किया गया आग्रह
गिरिडीह। कोरोना वायरस का संक्रमण दर बढ़ने के साथ ही राज्य सरकार द्वारा पांबदी लगाने के बाद गुरुवार को सीओ असीम बाड़ा के नेतृत्व में तिसरी गांधी मैदान होते हुए तिसरी चौक तक फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च मास्क पहने जवान लोगों को जागरूकता फैलाने का काम कर रहें थे। अधिकारी से लेकर पुलिस जवान इस दौरान शहर में आवागमन कर रहे लोगों से मास्क पहनने की अपील करते दिखें। इस अभियान के दौरान अधिकारी और पुलिस जवान दुकानदारों के साथ, गाड़ियों एवं पैदल आ जा रहें लोगांे से भी बगैर मास्क के बाहर नहीं निकलने की अपील करते दिखे।
मौके पर सीओ असीम बाड़ा ने कहा कि फिर से कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी तिसरी लहर को दस्तक दे चुकी है। इस बीमारी से बचने के लिये दो गज की दूरी और सभी लोगों को मास्क पहनने की जरूरत है। साथ ही एक एक दुकानदारों से अपील किया गया कि बगैर मास्क के ग्राहकों को सामग्री नही दे और आप भी मास्क पहने।
इस अभियान में एसआई आमोद झा, जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।