LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के कोवाड़ जंगल के कसियाडीह मोड़ में चार गाड़ियों से लुटे ढाई लाख

घटना देर रात 12 बजे का

गिरिडीहः
अपराधियों ने एक बार फिर गिरिडीह पुलिस को नाक में दम कर दिया है। इसे पहले जहा मुफ्फसिल थाना के कोवाड़ जंगल में एक गाड़ी से लूटपाट हुआ। तो एक सप्ताह बाद एक फिर अपराधियो ने इसी जंगल में कसियाडीह मोड़ में बीते बुधवार की देर रात करीब 12 बजे 7 की संख्या में अपराधियो ने चार गाड़ी को शिकार बनाया। और ढाई लाख से अधिक के लूट को अंजाम दिया। अपराधियो ने कसियाडीह मोड़ में एक बड़ा पेड़ गिराकर घटना को अंजाम दिया।
घटना के दूसरे दिन गुरुवार को एक गाड़ी के चालक राजेश कुमार ने मुफ्फसिल थाना को आवेदन दिया है। इस दौरान अपराधियो ने चारो गाड़ी में मौजूद लोगो के साथ मारपीट भी किया। जिसमे शहर के सुपर ट्रेडर्स के मालिक आशिस कंधवे के चालक राजेश का सिर फट गया। जानकारी के अनुशार सुपर ट्रेडर्स के चालक राजेश कुमार इटखोरी से मॉल अनलोडिंग कर और वहा के डीलर से पैसे लेकर लौट रहे थे। इसी गाड़ी के साथ तीन और गाड़ी बगोदर और कोवाड के रास्ते कसियाडीह होते हुए गिरिडीह आ रहा था। इसी दौरान जब चारो गाड़ी कसियाडीह मोड़ के समीप पहुंचाए तो रास्ते में एक बड़ा लिप्टश का पेड़ देखकर चारों गाड़ी रुका। इसके बाद करीब सातों अपराधियो ने सबसे पहले सूरज ट्रेडर्स के चालक राजेश को अपना निशाना बनाया। और उसके पास रखे 1 लाख लूटने के बाद तीन और गाड़ी से भी डेढ़ लाख लूटने की बात कही जा रही है। अपराधियो के लूट का शिकार हुए तीन और गाड़ी कहा का था। ये फिलहाल स्पष्ट नही हुआ। लेकिन तीनो और गाड़ी में कई लोग स्वार थे। जिनसे लूट की घटना हुई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons