LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

रोटरी व ग्रामोत्थान केन्द्र ने शिक्षा के क्षेत्र में की एक नई पहल

  • ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने के लिए चलंत कंप्यूटर वाहन किया रवाना

गिरिडीह। रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल की गई है। जिसमें रोटरी गिरिडीह एवं एकल ग्रामोथान अभियान के संयुक्त तत्वाधान में चलंत कंप्यूटर वैन की शुरुआत की गई। चलंत कंप्यूटर वाहन को रोटरी नेत्र चिकित्सालय से रोटरी जिला 3250 के उप जिलापाल सरदार देवेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किया।

बताया गया कि चलंत कंप्यूटर वाहन दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में जाकर स्कूली बच्चों को वाहन में स्थापित कंप्यूटरों के माध्यम से कंप्यूटर से संबंधित शिक्षा प्रदान की जायेगी।
मौके पर रोटरी अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सचिव अभिषेक जैन, प्रदीप जैन, राजेंद्र बगेडिया, गुणवंत सिंह मोंगिया, विजय सिंह, पूनम सहाय, डॉ मीता साव, प्रदीप डालमिया, नरेंद्र सिंह, नवीन सेठ्ठी, अमित गुप्ता, विकास बगेड़िया, डा० तारकनाथ देव, चरणजीत सिंह सहित रोटरी और एकल ग्रामोथान के सदस्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons