हस्थ शिल्पकार को बढ़ावा देने के उद्देश्य कुम्हारों को दिया गया इलेक्ट्रिक चाक
- प्रजापति-कुम्हार समाज के उत्थान के लिए झारखंड माटी कला बोर्ड कर रहा है सहयोग
गिरिडीह। प्रजापति-कुम्हार समाज के हस्थ शिल्पकार को बढ़ावा देने के लिए झारखंड माटी कला बोर्ड के सहयोग से 5 एंव 6 जनवरी को इलेक्ट्रिक चाक दिया गया। मौके पर उपस्थित बतौर मुख्य अथिति जिला उद्योग पदाधिकारी दास कुमार एक्का, जिला उद्यमी समन्वयक अविनाश, प्रखंड उद्यमी समन्वय दिपक पाण्डेय, उमा वर्मा, सुभाष कुमार रंजन (मुख्यमंत्री लधु एंव कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, गिरिडीह) के द्वारा पचम्बा निवासी निरज पंडित के सहयोग से 19 लाभार्थियों को इलेक्ट्रिक चाक प्राप्त हुआ।
इलेक्ट्रिक चाक मिलने से प्रजापति-कुम्हार समाज के लोग अपने कामों में कम समय में अब ज्यादा काम कर सकेगें। वहीं निरज पंडित ने कहा कि अपने समाज के लोग अब अधिक उत्पादन कर सकेगें। इससे लोगांे की आपूर्ति भी समय पर कर पायेगें। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि स्थायी तौर पर मिट्टी एंव सेड की व्यवस्था भी प्रजापति कुम्हार समाज के लोगों के लिए किया जाये एंव जन से भी आग्रह है अपने देश की मिट्टी को इस्तेमाल अवश्य करें। रोग से मुक्त रहे एंव भारत स्वच्छता की एक कदम में साथ दें।
लाभार्थियों में पंचम्बा निवासी संजय पंडित, राजा पंडित, भोला प्रसाद, नरेश पंडित, राजकिशोर पंडित, शिव रतन पंडित, प्रकाश पंडित, विनोद कुमार, नागेन्द्र पंडित, महेश पंडित, गोपी पंडित, सुरेश पंडित, जागेश्वर पंडित, किशोर, विजय, सुरेश पंडित आदि उपस्थित थे।