जिले में पाये गये 107 लोग कोरोना पॉजिटिव
- 127 संक्रमित मरीजों ने दी कोरोना को मात
कोडरमा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कोविड टेस्टिंग किया जा रहा है, ताकि संक्रमित होने पर उन्हें सामुचित इलाज किया जा सके। जिला मलेरिया पदाधिकारी सह सर्विलांस पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार द्वारा बताया कि कोरोना जांच में 107 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं। इसमें ट्रू नेट जांच में 23, आरटीपीसीआर जांच में 82 एवं एंटी जेन जांच में 2 कुल 107 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। साथ ही 583 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन एंव डीसीएचसी में 05 संक्रमित मरीज भर्ती हैं। वहीं दूसरी तरफ होम आइसोलेशन में रह रहे 127 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। जिले में कुल सक्रिय मामले 588 है।
जिला मलेरिया पदाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। निःसंकोच होकर कोविड का सुरक्षित टीका लगवाइये। साथ ही टीका लेने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार का अनुपालन करना ना भूलें। नियमित रूप से मास्क पहने तथा एक-दूसरे के बीच सामाजिक दूरी बनाए रखें।