गावां के पिहरा में चला वैक्सीनेशन अभियान
- 15 से 18 वर्ष के युवाओं को लगा टीका
गिरिडीह। गावां प्रखंड के पिहरा में शनिवार को विभाग की ओर से वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चन्द्रमोहन प्रसाद उपस्थित थे। सभी बूथों पर विशेष रूप से अभियान चलाकर लोगों का टीकाकरण कराया गया। इस दौरान 15 से 18 वर्ष के युवाओं को भी टीकाकरण किया गया।
मौके पर उपस्थित डॉ. चन्द्रमोहन प्रसाद ने कहा कि सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा सर्वे करवाकर वैक्सीन नहीं लेने वालों को चिन्हीत किया गया था। सभी बुथों पर विशेष कैंप लगवाकर लोगों का वैक्सीनेशन करवाया गया है।
Please follow and like us: