LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लगाए गए शिविर

  • सदर विधायक ने शिविर में पहुंचकर लिया जायजा, लोगों की समस्याओं से हुए अवगत
  • समस्याओं और योजनाओं से संबंधित लिए गए आवेदन, ऑन द स्पॉट कई मामलों का हुआ निष्पादन

गिरिडीह। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले भर के सभी प्रखंड के पंचायत में शिविर का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 14, 15 ओर 16 के लिए मकतपुर हाई स्कूल और मंगरोडीह पंचायत भवन में शिविर लगाया गया। पीरटांड़ में आयोजित शिविर का उद्घाटन करने के बाद सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में लगाए गए विभिन्न शिविरों में पहुंचे और जायजा लिया। इस दौरान विधायक लोगों की समस्याओं से भी अवगत हुए और अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

सदर विधायक ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार खुद चलकर आपके द्वार तक पहुंची है और महत्वकांक्षी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है। कहा कि ज्यादातर समस्याओं का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया जा रहा है। वहीं अन्य समस्याओं को भी कुछ दिनों के अंदर ही निष्पादन कर दिया जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। जिसका लाभ राज्य के स्कूली बेटियों को मिलेगा।

मौके पर सदर प्रमुख पूनम देवी, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज अंसारी, स्थानीय मुखिया आशा शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि दिलीप शर्मा, नगर अध्यक्ष रॉकी सिंह, पार्षद सुमित कुमार, पार्षद प्रतिनिधि मिथुन चन्द्रवंशी, रॉकी नवल, आनंद मिश्रा समेत दोनों शिविर में सभी विभागों से संबंधित कर्मी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons