गांवा के पसनौर में किया गया आपके अधिकार आपकी सरकार कार्यक्रम कार्यक्रम की शुरुआत
गिरिडीहः
गांवा के पसनौर में मंगलवार को आपके अधिकार आपकी सरकार कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी थी। तो मनरेगा बीपिओ अजीत चाौधरी व बीपिआरओ संजय कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। हेमंत सरकार का महत्पूर्ण कार्यक्रम बताते हुए बीपीओ अजीत चाौधरी ने कहा कि आपके अधिकार आपकी सरकार का मकसद सरकार के हर योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराना है। इस दौरान बीपीओ ने जाॅब कार्ड, ई-श्रम योजना के अन्र्तंगत बनने वाले कार्ड समेत कई और योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम 16 से 18 नवंबर तक लगातार चलेगा। ऐसे में एक-एक ग्रामीण इस कार्यक्रम में अपनी समस्याओं को रखे। उनके समस्याआंे को आॅन द स्पाॅट निदान का प्रयास सरकारी कर्मी करेगें।
Please follow and like us: