LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जिप सदस्य उम्मीदवार के समर्थन में उतरे आप नेता, नुक्कड़ सभा व जनसंपर्क कर मांगा समर्थन

  • गांव व पंचायत के विकास का विजन रखने वाले नौजवानों को करें वोट: शर्मा

गिरिडीह। जमुआ प्रखंड के भाग संख्या 14 से जिला परिषद सदस्य पद पर खड़े आम आदमी पार्टी के मो. तैयब अंसारी के पक्ष में कार्यकर्ताओं का डोर टू डोर कैंपेन और नुक्कड़ सभा चलाया जा रहा है। बुधवार को भी आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने चरघरा सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण लोगों से वोट की अपील की।

मौके पर श्री शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के 12 साल बीत जाने के बाद भी बदलाव नहीं हुआ है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर पर वैसे नौजवानों को जिताने की जरूरत है जिसके पास गाँव और पंचायत के विकास का कोई विजन हो। श्री शर्मा ने कहा कि अच्छे अच्छे नारों और मधुर संगीतों को सुनकर वोट नहीं करें बल्कि सुख दुःख में साथ खड़ा रहने वाले व आपके अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले और गरीबों का काम बिना पैसों के काम करने वाले को वोट करें।

मौके पर जिला परिषद उम्मीदवार मो. तैयब अंसारी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ वो हमेशा लड़ते रहे हैं और जनता ने अवसर दिया तो भ्रष्टाचार का नामोनिशान मिटा देंगे। उन्होंने कहा कि जमुआ में गरीबों के लिए राशन आन्दोलन कोई भूला नहीं होगा। वहीं मेहबूब अंसारी ने कहा कि तैयब अंसारी गरीब का बेटा है। गरीबी का दर्द समझता है। गरीबों के विकास के लिए वो हमेशा तत्पर रहेंगे। इनको क्षेत्र में सभी तबकों का भारी समर्थन मिल रहा है।

मौके पर गणेश रविदास, मो. मुशर्रफ, मो. कलीम, राजेश चौधरी, रमेश कुमार चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons