LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

दो अलग-अलग पत्थरों खदानों में गिरिडीह डीएमओ और पुलिस ने मारा छापा, विष्फोटक पद्धार्थ के साथ पांच वाहन जब्त

लीज खत्म होने के बाद भी माफिया अवैध तरीके से चला रहे थे दोनों खदान

धनवार थाना में दोनों खदानों के चारों पार्टनर के खिलाफ केस दर्ज

गिरिडीहः
गिरिडीह के धनवार थाना इलाके के दो पत्थर खदानों में शुक्रवार को जिला खनन पदाधिकारी ने छापेमारी किया। दोनों खदान अवैध रुप से संचालित किए जा रहे थे। अवैध तरीके से चल रहे खदानों की सूचना मिलने पर धनवार पुलिस के सहयोग से खनन पदाधिकारी सतीश नायक ने छापेमारी किया। इस दौरान डीएमओ ने सबसे पहले खरीडीह के अवैध पत्थर खदान में छापेमारी किया। जिसका संचालन धनवार के सुरेन्द्र गुप्ता और मंजूर आलम मिलकर कर रहे थे। जानकारी के अनुसार इस पत्थर खदान से धनवार पुलिस और खनन पदाधिकारी को अवैध विष्फोटक पद्धार्थ भी मिलें। जिसमें 25 डेटोनेटर और 25 जिलेटीन दो अलग-अलग पेटियों में पाएं गए। छापेमारी के दौरान छापेमारी टीम ने सुरेन्द्र गुप्ता और मंजूर आलम के पत्थर खदान से हाईवा और ट्रक के साथ एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया। जब्त वाहनों को धनवार पुलिस थाना ले गई। जहां डीएमओ नायक ने अवैध तरीके से विष्फोटक पद्धार्थ रखने और ब्लास्टिंग के लिए अवैध पत्थर खदान में इस्तेमाल किए जाने को लेकर धनवार थाना में खदान के दोनों पार्टनर खनन माफिया सुरेन्द्र गुप्ता और मंजूर आलम के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

इधर अधिकारियों के टीम ने दुसरी छापेमारी धनवार के केन्दुंआ और गलावली के बीच किया। जहां इन दोनों गांवों के बीच भी अवैध खदान से संचालित था। डीएमओ के अनुसार मो. मुबारक अली और करीम नामक खनन माफिया मिलकर अवैध तरीके से पत्थर खदान चला रहे थे। छापेमारी के दौरान मुबारक और करीम के इस खदान से छापेमारी टीम ने दो पोकलेन भी जब्त किया है। लिहाजा, इन दोनों माफियाओं के खिलाफ भी डीएमओ के आवेदन पर धनवार थाना में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। डीएमओ के अनुसार धनवार के ये दोनों पत्थर खदानों का लीज डेट खत्म हो चुका था। और लीज नवीकरण कराएं बगैर चारों पत्थर माफिया अवैध तरीके से विष्फोटक पद्धार्थो का इस्तेमाल कर खनन कर रहे थे। लिहाजा, इसी सूचना के आधार पर शुक्रवार को डीएमओ ने दोनों खदानों में छापेमारी किया। जहां विष्फोटक पद्धार्थ भी बरामद हुए। तो पांच वाहन भी जब्त किए गए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons