तिसरी में लगा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविर, अबुला आवास के लिए लगी लाभुकांे की भीड़
तिसरी
तिसरी प्रखंड के खिजुरी पंचायत भवन के समीप मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ बिनोद कुमार सिंह, प्रमुख राजकुमार यादव, बीपीओ राजकुमार हेम्ब्रम, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल, सुनील पांडा, मो मुस्तफा समेत कई अधिकारी शामिल थे। कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना को लेकर ग्रामीणों का भीड़ स्टॉल में दिखा। जबकि पेंशन, बाल विकास परियोजना, मनरेगा, स्वास्थ, बिजली विभाग समेत कई विभागों का स्टॉल लगा था। इस दौरान सात सौ आवेदन का ऑनलाइन इंट्री हुआ। खिजुरी के गीता देवी ने कहा की राशन कार्ड के लिए पिछले बार लगी सरकार आपके द्वार में आवेदन की थी। राशन कार्ड नही बनने पर पुनः आवेदन दिया हूं।इस शिविर में खिजुरी मुखिया द्वारा दर्जनों कंबल दूर दराज से आए पुरुष और महिला को विडिओ बिनोद सिंह एवम प्रमुख राजकुमार यादव के हाथो से वितरण किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया निर्मला बेसरा, जेई आलोक कुमार, पंचायत सेवक कामेश्वर तिवारी, एबीसी संतोष वर्मा, विक्की सिन्हा, प्रमोद सिंह समेत कई कर्मी और ऑपरेटर का सहयोग रहा।