जूनियर अधिवक्ता के नामांकन करने से गुस्साएं गिरिडीह अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष, जूनियर से उलझे
नामांकन करने वाले अधिवक्ता के आरोपों को गलत बताया उपाध्यक्ष ने
गिरिडीहः
अधिवक्ता संघ के चुनाव की सरगर्मी जहां तेज हो गई है। वहीं दुसरी तरफ हालात ऐसे भी हो गए है कि अब गिरिडीह अधिवक्ता संघ के प्रत्याशी आपस में उलझ भी रहे है। शनिवार को ही दो अधिवक्ताओं के बीच विवाद का मामला सामने आया। हालांकि मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है। लेकिन पूरा मामला शनिवार को सामने आया। जब नए सत्र के लिए अधिवक्ता संघ के लाईब्रेरी संयुक्त सचिव पद के लिए नामांकन कर चुके अधिवक्ता तरुण कांति ठाकुर ने अधिवक्ता संघ के वर्तमान उपाध्यक्ष और नए सत्र में इसी पद के लिए नामांकन कर चुके अधिवक्ता बालगोंविद साहु पर मारपीट करने का आरोप लगाया। जानकारी देते हुए संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी तरुण कांति ठाकुर ने उपाध्यक्ष बालगोंविद साहु पर आरोप लगाते हुए शुक्रवार को अधिवक्ता साहु उनके टेबुल पर आएं। और नामांकन करने का कारण पूछा। भुक्तभोगी अधिवक्ता कांति ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि उपाध्यक्ष द्वारा कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र है। तो हर कोई चुना लड़ सकता है। तरुण कांति ठाकुर के यह कहने पर ही उपाध्यक्ष साहु ने उनके टेबुल पर रखे बैग को यह कहते हुए नीचे गिरा दिया कि वे उसके जूनियर है। लिहाजा, तरुण ने नामांकन क्यों किया? यह कहते हुए उपाध्यक्ष साहु ने उनके बैग को जमीन पर गिरा दिया। इधर दुसरी पारी में उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाले बालगोंविद साहु से तरुण कांति ठाकुर द्वारा लगाएं आरोपों पर उनका पक्ष लेने का प्रया किया गया। तो उपाध्यक्ष और प्रत्याशी बालगोंविद साहु ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार करते हुए इस मामले में उल्टा पत्रकार को ही तरुण कांति ठाकुर को उनके सामने लाने का सुझाव दे दिया। इस दौरान उपाध्यक्ष ने कांति ठाकुर के लगाएं आरोपों को भी बेबुनियाद बताया।