राजद नेता की हत्या के विरोध में बेंगाबाद में यादव सेना ने किया श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन
पूर्व माले विधायक समेत सेना के कई पदाधिकारियों ने पुलिस से किया अपराधियों को जिलाबदर करने का मांग
गिरिडीहः
राजद नेता कैलाश यादव की हत्या के विरोध में रविवार को गिरिडीह के बेंगाबाद में राष्ट्रीय यादव सेना ने श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया। श्रद्धाजंलि सभा की शुरुआत दिवगंत राजद नेता कैलाश यादव के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी गई। इस दौरान सभा में हजारों की संख्या में यादव समाज के लोगों का जुटान हुआ। जहां राजद नेता के हत्या के विरोध में हत्याकांड में शामिल आरोपियों से लेकर बेंगाबाद के पूर्व थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के जमकर नारेबाजी हुई। मौके पर पूर्व भाकपा माले विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि राजद नेता की हत्या से पूरा यादव समाज मर्माहत है। ऐसे में यादव समाज भी चुप नहीं बैठने वाला। जब तक हत्याकांड के सभी आरोपियों को पुलिस जेल भेज कर कठोर सजा नहीं दिला दें। पूर्व विधायक ने उपस्थित समाज के लोगों के बीच हत्याकांड के आरोपी राजेश राय समेत अन्य आरोपियों को खुले तौर पर चुनौती देते हुए कहा कि किसी सूरत में हत्याकांड के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। पूर्व विधायक ने गिरिडीह पुलिस से राजेश राय समेत अन्य आरोपियों को जिलाबदर करने का मांग किया। जिससे जिले में ऐसे अपराधी पनपे नहीं। पूर्व विधायक ने कहा कि पुलिस सोई हुई है और जिले में हत्या, लूट और चेारी की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ रही है।
इस बीच श्रद्धाजंलि सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सुनील यादव ने कहा कि दिवगंत राजद नेता का यह श्रद्धाजंलि सभा पूरे समाज के लिए एक संकल्प लेने का दिन है। बेंगाबाद शुरु से ही अमन-पंसद लोगों का इलाका रहा है। जिले में मारपीट की छोटी-छोटी घटनाएं होती रहती है। लेकिन जिस प्रकार से हत्या की घटना हुआ। वह निदंनीय है। इस दौरान श्रद्धाजंलि सभा को यादव सेना के युवा सेना के अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, बेंगाबाद के प्रमुख रामप्रसाद यादव ने भी संबोधित किया। जबकि सभा में राजद नेता गिरेन्द्र यादव समेत हजारों की संख्या में समाज की महिलाएं शामिल हुई।