विश्व हिन्दू परिषद ने मनाया स्थापना दिवस
- हिन्दू समाज को संगठित कर बच्चों में संस्कारवान बनाना उद्देश्य: विभाग मंत्री
कोडरमा। झुमरी ग्राम स्थित अनन्तगंगा ज्ञानपीठ प्रांगण में विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस समारोह मंडल स्तर पर आयोजित किया गया। जिसमें विभाग मंत्री मनोज चन्द्रवंशी मुख्य रूप से उपस्थित हुए और विहिप की स्थापना और कार्यों के संबंध में प्रकाश डालते हुए बताया कि हिन्दू समाज को संगठित रहकर अपने बच्चों में संस्कार डालना और समाज में आ रहे भटकाव को रोकने का प्रयास करना है।
कार्यक्रम में जिला मंत्री संजय तर्वे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनिल सिंह, रितेश माधव, प्रभाकर भगत, शिक्षक एवं योग गुरु अजीत आजा, डीवीसी 12 हाईस्कूल के प्राचार्य राजेश कुमार सिंह, जूही दास गुप्ता, मिथिलेश सिंह, बीरेन्द्र यादव, महेन्द्र ठाकुर, सुधीर यादव, मुनवा देवी, शांति देवी, गीता देवी, गायत्री देवी, संगीता भादाची, शांति देवी, बिन्दु देवी आदि लोग उपस्थित रहे।
Please follow and like us: