LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

विक्षिप्त ने कुएं में लगाई छलांग, मौत

  • घटना से परिजन मर्माहत

गिरिडीह। गांवा थाना क्षेत्र के सेरूआ निवासी कार्तिक यादव के 25 वर्षीय पुत्र संकर यादव ने रहस्मय तरीके से शनिवार को गांवा बिजली ऑफिस के समीप एक कुएं में कूदकर आत्महत्या कर लिया। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि युवक बचपन से ही मानसिक रूप से विक्षिप्त था। रोज की भांती शनिवार को भी युवक अपने पिता के साथ मवेशी को चराने सेरुआ पुल के तरफ गया था, तभी अचानक विक्षिप्त युवक दौड़ने-भागने लगा इसके बाद युवक के पिता उसे रोकने का प्रयास कर रहे थे तभी युवक ने बिजली ऑफिस के समीप में स्थित कुआं में छलांग मार दिया।

युवक के कुंआ में डूबते ही उनके पिता व आस-पास के लोगों के हो हल्ला पर ग्रामीण इकट्ठा होकर जब तक युवक को बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर ग्रामीणों ने बताया कि युवक बचपन से ही मानसिक रूप से विक्षिप्त थे वह कभी भी कहीं भी चला जाता था। जिस कारण उनके परिजन हमेशा परेशान रहते थे। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद जबतक गांवा पुलिस मौके पर पहुंची तब तक परिजन युवक के शव लेकर घर जा चुके थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons