हिन्दू जागरण एकता मंच व माले प्रखंड कमिटी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
- डीएफओ-रेंजर का जलाया पुतला, दिया धरना
- राज्यपाल के नाम ज्ञापन देते हुए मंदिर निर्माण के साथ ही की रेंजर की संपत्ति जांच की मांग
गिरिडीह। तिसरी में हिन्दू जागरण एकता मंच व माले प्रखंड कमिटी के कार्यकर्ताओं ने अलग अलग रूप से डीएफओ-रेंजर सहित वनकर्मियों के खिलाफ गोलबंद होकर थंबाचक में निर्माणधीन बजरंगबली मंदिर तोड़ने के विरोध में रैली प्रदर्शन, धरना व पुतला दहन किया। माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने गिरजा मैदान में बैठक के बाद तिसरी गांधी मैदान से चौक तक रैली निकाला और डीएफओ रेंजर का पुतला दहन किया।
वहीं हिन्दू जागरण एकता मंच ने तिसरी बिट कार्यालय में वन विभाग के अधिकारी व कर्मी के खिलाफ धरना व तिसरी बाजार से मुख्यालय होकर पुल तक रैली निकाली। इस दौरान जमकर वनविभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई। हिन्दू जागरण एकता मंच के सैंकड़ो लोगांे ने एक ही नाम, एक ही नारा जय श्रीराम-जय श्रीराम का नारा लगाया। तिसरी बिट कार्यालय में सैकड़ो की संख्या में हिन्दू जागरण एकता मंच के तहत धरना पर बैठ गये। बिट कार्यालय व आवास के पास डीएफओ रेंजर होश में आओ, रेंजर को बर्खास्त करो, बैरल पत्थर माफिया सरयू सिंह को संरक्षण देना बन्द करो सरीखे नारों के साथ तख्ती लगाया गया।
धरना स्थल पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपेंद्र साव ने कहा कि वनविभाग के रेंजर कई एकड़ वनभूमि को माफियाओं से मोटी रकम लेकर बेची जा रही है। धड़ल्ले से मकान व चारदिवार बनाये जा रहे है। वनरोपण में लूट मची है। भाजपा के सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने कहा कि वन विभाग जंगल के खनिज संपदा को खुले आम लुटवा रहे है। तिसरी गांवा वनक्षेत्र में बैरल पत्थर, पत्थर का अवैध उत्खनन रेंजर के मिलीभगत से की जा रही है। जिससे सैंकड़ो एकड़ जंगल जमीन बर्बाद हो रही है।
धरना स्थल बिट कार्यालय पर धरनार्थी को मनाने रेंजर पहुंचे। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, थाना सांसद प्रतिनिधि सुनील साव, रामचंद्र यादव, किशोरी साव, लक्ष्मण मोदी, कोलेश्वर सिंह सहित कई गण्यमान्य लोगों ने एक स्वर में बोले कि वन विभाग की जमीन पर जिला व राज्य में सैंकड़ो मंदिर मस्जिद बना हुआ है। थंबाचक में मंदिर आपलोग ने तोड़ कर हिंदूओ के आस्था के साथ खिलवाड़ किया है।
श्री यादव ने कहा कि वनविभाग जिस तरह मंदिर तोड़ी है उसी प्रकार बनाये अन्यथा वनविभाग डीएफओ रेंजर के खिलाफ उग्र आंदोलन की जाएगी। कहा कि गांवा वनक्षेत्र में विकास कार्य में लूट व वनभूमि की लूट की भी जांच की जायेगी। धरनार्थी की मांग के बाद रेंजर वापस लौट गए। धरनार्थी जय श्रीराम के साथ मुख्यालय में सीओ असीम बाडा के द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में मंदिर निर्माण के साथ ही रेंजर अनिल राम की सम्पति की जांच की मांग की है।
मौके पर विकास गुप्ता, किशोरी साव, कपिल यादव, कुणाल सिंह, नरेश यादव, प्रेम अग्रवाल, रिंकू बरनवाल, सुनील साव, मंटू शर्मा, मुन्ना गुप्ता, उपेंद्र शर्मा, राजकुमार यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।