सड़क बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
- ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
- कहा जर्जर सड़क के कारण आवागमण में होती है परेशानी
गिरिडीह। लंबे समय से जर्जर सड़क को नए सिरे से निर्माण की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीण गावां प्रखंड के माल्डा पंचायत के ब्यौक बहादुर रजक से लोहरपुरा गांव में सड़क बनाने की मांग कर रहे थे। इस बीच ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द इस सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो वह लोग प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे। ब्योक बहादुर रजक से लोहरपुरा लक्ष्मण दास के घर तक सड़क व किनारे में गार्डवाल बनाने का मांग किया। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क पिछले कई सालों से जर्जर है। सड़क पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इसके कारण सालों भर इस सड़क पर जलजमाव लगा रहता है। बारिश के मौसम में सड़क पर कई लोग दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रात में आवागमन करने में काफी परेशानी होती है।
बिनोद दास ने कहा कि क्षेत्र के विधायक से मांग करते है कि यह गांव में सड़क बनाया जाए ताकि यंहा के लोगों को परेशानी का सामना नही करना पड़े। कलवा देवी ने बताया कि 25 वर्ष पूर्व यहां सड़क बना था। जिसके बाद आज तक पुनः फिर से रिपेयर नही किया गया। जिससे पीसीसी सड़क पूरी तरह टूट गया। मुखिया व बीडीओ से मांग करते है कि यहां सड़क बनाया जाए ताकि ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी नही हो। महावीर रविदास ने कहा कि सड़क के साथ साथ दोनो तरफ गार्डवाल का निर्माण कराया जाए ताकि बरसात के दिनों में पानी से सड़क को बचाया जा सके।