राम मंदिर निर्माण के लिए गिरिडीह के मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ महिलाओं ने भाजपा नेता बाबूलाल मंराडी को सौंपा सहयोग निधी
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेत्तृव में सहयोग निधी सौंप कर मुस्लिमों ने पेश किया गंगा-जमुनी तहजीब
गिरिडीहः
गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल गिरिडीह के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी पेश किया। जब गुरुवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के बैनर तले सदर प्रखंड के कई अल्पसंख्यकों ने मर्यादा पुरुषोतम भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए 25 हजार की राशि भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मंराडी और बजरंग कृपा संघ के जिला संयोजक विभाकर पांडेय को सौंपा। अल्पंसख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन और प्रर्देश महामंत्री एजाज अहमद सोनू के नेत्तृव में शहर के परिसदन भवन में कार्यक्रम आयोजित हुई। जिसमें बड़े पैमाने पर मुस्लिम समुदाय की महिलाओं के साथ अल्पसंख्यक मोर्चा के समर्थकों का जुटान हुआ। इस दौरान पार्टी के विधायक दल के नेता मंराडी के साथ बजरंग कृपा संघ के नेता विभाकर पांडेय, पार्टी के प्रर्देश कार्यससमिति सदस्य सुरेश साव, भाजपा नेता चुन्नूकांत मौजूद भी पहुंचे थे। मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं ने इनका स्वागत जहां माला पहनाकर किया। वहीं इस दौरान अल्पंसख्य मोर्चा के अध्यक्ष जाकिर हुसैन उर्फ छोटू खान समेत मोर्चा के एजाज अहमद सोनू, मोर्चा के प्रर्देश उपाध्यक्ष जहुर अंसारी के अलावे जिला महामंत्री इरफान अंसारी, मो. इरफान आलम, मो. रियाजुल हक, मो. शमीम, मो. सरफराज, अख्तर मिंया, मो. खुर्शीद आलम, अब्दुल क्यूम अंसारी, रबीना खातून, मो. फरीद आलम, बाबू खान और सलमा खातून समेत कई महिलाओं ने अपने तरफ से राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा विधायक दल के नेता मंराडी को राशि सौंपा। और सहयोग निधी का रसीद हासिल किया।